चतरा, जनवरी 12 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव महोदय के निर्देशानुसार रविवार को पंचायत के करमा गांव में"नशे को ना और ज़िंदगी को हां" विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को प्रखण्ड कार्यालय पीएलवी कुमार विवेक रंजन एवं सरयु यादव के द्वारा नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गयी। साथ ही लोगों ने नशे से दूर रहने का शपथ लिया। नशा पीड़ित लोगों को नशे से दूर रहकर सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया ।साथ ही नशा सेवन और तस्करी के विरुद्ध कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक कराने के लिए संकल्प दिलाया गया। साथ ही बालविवाह रोकथाम को लेकर भी जानकारी दी गयी। इसके अलावा कानूनी ...