उन्नाव, दिसम्बर 11 -- उन्नाव। संवाददाता अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बुधवार को तहसील सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने लोगों को उनके मौलिक अधिकारों और कानूनी सहायता योजनाओं की जानकारी दी। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की कार्ययोजना के तहत हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मनीष निगम ने की। उन्होंने कहा कि "मानवाधिकार, हमारी दैनिक आवश्यकताएं" इस वर्ष की थीम है, जो बताती है कि हर व्यक्ति को गरिमा, समानता और स्वतंत्रता का अधिकार जन्म से प्राप्त है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की सार्वभौम मानवाधिकार घोषणा का उल्लेख करते हुए जीवन, स्वतंत्रता, न्याय, शिक्षा, काम, वेतन और सुरक्षा के अधिकारों को मानव जीवन...