कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- सोशल सेक्टर के समस्त विभागों का शुक्रवार को तहसील स्तरीय जागरूकता शिविर मंझनपुर में आयोजित हुआ। इस दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तीकरण, मिशन शक्ति आदि पर विशेष रूप से फोकस किया गया। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ, शादी अनुदान, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पांच, निराश्रित महिला पेंशन पांच, वृद्धावस्था पेंशन के 10 लाभार्थियों को योजना स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा 10 दिव्यांग लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं उपकरण प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...