अल्मोड़ा, जून 27 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शचि शर्मा ने श्री कल्याणिका वेद वेदांग संस्कृत विघापीठम डोल आश्रम और ढौली टकोली में विधिक में जागरूकता शिविर लगाया। लोगों को बच्चों के अधिकारों, नालसा, महिला प्रतिकर योजना, पोक्सो अधिनियम, हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी दी। लीगल एड क्लीनिक थाना लमगड़ा और जलना में निरीक्षण कर दिशानिर्देश दिए गए। यहां अधिकार मित्र एडविन व्हीलर, महेंद्र सिंह, सुनीता रानी, किरन थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...