बलिया, दिसम्बर 19 -- बलिया। मनियर ब्लॉक के जिगिरसण्ड पंचायत में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से एक दिवसीय जागरूकता शिविर (एससीएसपी) का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देना एवं जनमानस को विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना था। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिध ज्वाला प्रसाद ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना तथा निःशुल्क टूल-किट वितरण जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण युवक-युवतियां स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। समापन वंदे मारतम के सामूहिक गान के साथ हुआ। इस मौके पर सचिव विनोद कुमार य...