प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की ओर से रविवार को त्वचा रोग के निदान से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम और नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है। इस तरह का आयोजन देश के सभी मेडिकल कॉलेज में एक साथ किया गया है। इसकी सफलता को इंटरनेशनल बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। इस अवसर पर केपी इंटर कॉलेज, शहर के तीन वृद्धाश्रम और मलिन बस्तियों में निशुल्क शिविर लगाए गए हैं, जहां सुबह से लोग जांच करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह 10: 30 बजे तक 140 लोग जांच करवा चुके हैं। जांच शिविर में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित शेखर के नेतृत्व में परामर्श के साथ दवाएं वितरित की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...