देहरादून, अगस्त 30 -- मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस पर इनर व्हील क्लब मसूरी ने एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर भव्या संघल ने छात्रों को संबोधित किया व एआई के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह एक उभरती प्रौद्योगिकी है जिसका उपयोग अनेक कार्या में किया जा रहा है। भव्या संघल एक उभरती प्रौद्योगिकी रणनीतिकार हैं और पोल्कअसेंबली में प्रोडक्ट हेड के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने इस विषय पर विस्तार से छात्राओं को जानकारी दी। छात्राएं कृत्रिम बुद्धिमत्ता की कार्यप्रणाली जानकर उत्साहित हुईं। इंटर कॉलेज की वरिष्ठ छात्राओं के लिए एआई पर पावरपॉइंट प्रस्तुति भी दी गई। उन्होंने छात्रों को बताया कि किस प्रकार एआई उनके दैनिक कार्यों में सहायक हो सकता है। साथ ही उन्होंने एआई के नकारात्मक पह...