पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- बैसा, एक संवाददाता।कृषि विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं एवं तकनीकी जानकारियों को किसानों तक पहुंचाने को लेकर किसान जागरूकता वाहन शनिवार को बैसा प्रखंड कृषि कार्यालय पहुंचा। मौके पर मौजूद कृषि पदाधिकारी चन्द्र भानु प्रकाश, एटीएम शशिभूषण कुमार सहित अन्य कृषि विभाग के कर्मियों ने बताया कि विगत 4 अक्टूबर से इस अभियान की शुरुआत की गयी हैजो आगामी 18 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन हो रहा है, जिसमें कृषि विभाग के पदाधिकारी और विशेषज्ञ किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी दे रहे हैं। वाहन में लगे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से वीडियो और प्रेजेंटेशन दिखाकर किसानों को मिट्टी जांच, फसल विविधिकरण, फसल अवशेष प्रबंधन, जैविक खेती और सूक्ष्म सिंचाई पद्धति (ड्रिप व स्प्रिंकलर) जैसी आध...