रामपुर, अक्टूबर 11 -- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को डीसीबी चेयरमैन मोहन लाल सैनी ने सीएमओ कार्यालय से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे आम जनमानस में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता आए। सीएमओ डा. दीपा सिंह ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और उससे जुड़ी चुनौतियों के प्रति जागरूक करना है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि मानसिक रोग विभाग की ओपीडी में तकरीबन 50 प्रतिशत मरीज 18 से 40 वर्ष के आ रहे हैं। इन युवाओं में डिप्रेशन की समस्या सबसे ज्यादा दिखाई दे रही है। नोडल अधिकारी डा. संतोष कुमार ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि टीम द्वारा समय-समय पर जन जागरूकता कार्यक...