सिद्धार्थ, नवम्बर 15 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। पराली न जलाए जाने को लेकर एक जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर एसडीएम निखिल चक्रवर्ती ने बांसी तहसील से रवाना किया। शुक्रवार को एसडीएम ने पराली जागरूकता अभियान के तहत नई तहसील से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा यह वाहन किसानों को संदेश देगा कि पराली खेत में न जलाएं। पराली जलाने से बहुत ही नुकसान होता है। पराली जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति कम होती है और पैदावार कम होता है। किसान खेत में पराली न जलाएं। उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई किसान खेत में पराली जलते हुए पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध विधिक करवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...