जमुई, दिसम्बर 5 -- झाझा । निज संवाददाता परिवारों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने को ले शुक्रवार को स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में जागरूकता वाहन को रवाना किया गया। जिले से आए जागरूकता वाहन (ई रिक्शा) को स्थानीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अरूण कुमार व अन्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया कि परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता को ले बीते 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस क्रम में पुरूषों को नसबंदी व महिलाओं को बंध्याकरण कराने हेतु प्रोत्साहित करने को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। बताया जाता है कि अगले हफ्ते अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। मौके पर प्रमोद कुमार,वाजपेयी,अभिजीत कुमार,राहुल कुमार आदि समेत कई कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...