देहरादून, मई 29 -- संभागीय परिवहन विभाग की ओर से दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में गुरुवार को सड़क सुरक्ष जागरूकता कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक लोगों का सम्मानित किया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा रैली निकालकर ट्रैफिक नियमों के पालन का संदेश दिया गाय। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बसंल ने सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी बताई। आरटीओ प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला ने नेक राहवीर योजना के बारे में बताया। बताया कि इस योजना के तहत घायलों की मदद करने वालों को पांच रुपये से 25 हजार रुपये तक की पुरस्कार राशि दी जाती है। इस मौके पर विजयश्री जोशी को नेक राहवीर सम्मान, आशु आशु कुशवाह को सड़क सुरक्षा जागरूक नागरिक सम्मान और उमेश्वर सिंह रावत को सड़क सुरक्षा मित्र सम्मान दिया गया। इस मौके पर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली भी निकाली ग...