मोतिहारी, नवम्बर 4 -- मोतिहारी, हिप्र.। स्टेट स्वीप आइकॉन बनाए गए मशहूर सिने अभिनेता क्रांति प्रकाश ने मंगलवार को विविध जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लिये। उन्होंने कहा कि संपूर्ण जिला के मतदाताओं से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में लोग अपनी भूमिका निभाएं। जिस तरह से लोक आस्था के महापर्व छठ पर लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर इस पर्व को महान बनाया है। 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा निर्वाचन में अपना मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व को भी सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अवसर पांच वर्ष में एक बार मिलता है। आपका एक-एक मत बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप देश के नागरिक हैं। आपको मताधिकार का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। आप अपने इस अधिकार का उपयोग करें एवं अपने घरों से निकलकर अपने मतदान केंद्र जाएं । अपना मतदान करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्व...