बहराइच, जुलाई 18 -- पयागपुर। केबी इंटर कॉलेज पयागपुर के छात्रों ने शुक्रवार को संचारी रोगों से बचाने के लिए जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान बीपीएम अनुपम शुक्ल ने दिमागी बुखार, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया आदि जलजनित व वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम, लक्षण एवं प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रकाश पटेल, नोडल शिक्षक अरुण शर्मा आदि रहे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. धीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि घर के आस-पास जलभराव न होने दें। कूड़े-कचरे का उचित निस्तारण करें तथा मच्छरदानी का प्रयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...