गया, जुलाई 22 -- मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत मंगलवार को बोधगया में भिक्षुकों और कुष्ठ रोगियों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। दान नहीं, सम्मान चाहिए थीम पर आधारित इस रैली की शुरुआत जापानी मंदिर के समीप से हुई, जो अस्सी फीट रोड और एम्बेसी मोड़ होते हुए महाबोधि मंदिर परिसर में समाप्त हुई। रैली में सेवा एवं शांति कुटीर में रह रहे महिला और पुरुष लाभार्थी, ओआरडब्ल्यू नीतीश कुमार व जितेंद्र कुमार, शांति कुटीर एवं सेवा कुटीर के अधीक्षक सहित कई अन्य प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन गया समाहरणालय के सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निर्देश पर किया गया। इस दौरान शहरवासियों को भिक्षावृत्ति के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, सरकार द्वारा भिक्षुकों और कुष्ठ रोगियों के पुनर्वास, देखभाल और स...