बगहा, नवम्बर 6 -- मैनाटाड़,एक प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत परसा मर्जदवा स्थित चंपारण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना था।रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर बेलबनिया, सुखलही, परसा, भलुवहिया, बलिरामपुर, महुअवा, सगरौवा, लक्ष्मीपुर, मर्जदवा सहित कई गांवों से होते हुए पुन: कॉलेज परिसर पहुंची।रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने पहले मतदान, फिर जलपान और वोट देने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। जैसे नारों से पूरे क्षेत्र में जनजागरण का माहौल बना दिया।संस्थान के संस्थापक डा. सलाउद्दीन ने बताया कि यह अभियान समाज के हर वर्ग को लोकतंत्र में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। रै...