सीतापुर, नवम्बर 16 -- सीतापुर, संवाददाता। महावीर पार्क में हार्टफुलनेस ग्रीन कान्हा रन का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें जिले के हार्टफुलनेस के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान महावीर पार्क से बहुगुणा चौराहे तक एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें फॉरेस्ट बाय हार्टफुलनेस के राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे पौधरोपण अभियान के प्रति जनता को जागरूक किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला जज ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को प्रकृति संरक्षण के प्रति प्रेरित करते हैं। जिला कारागार में चल रहे हार्टफुलनेस कार्यक्रम से कैदियों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आया है। विशिष्ट अतिथि पूनम मिश्रा ने कहा विद्यार्थियों में एकाग्रता एवं अनुशासन में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर ने किया। कार्यक्...