मऊ, जुलाई 12 -- मऊ। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सीएमओ डा. राहुल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो जिला महिला अस्पताल होते हुए बस स्टैंड पर समाप्त हुई। इस रैली के माध्यम से आमजन को सीमित परिवार और जनसंख्या नियंत्रण के महत्व की जानकारी दी गई। रैली में महिलाओं ने हाथों में परिवार नियोजन से जुड़े प्रेरणादायक स्लोगन वाली तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही सारथी वाहन के माध्यम से भी लोगों तक संदेश पहुंचाया गया। रैली में भाग लेने वालों ने 'छोटा परिवार, खुशहाल परिवार जैसे नारों से जनमानस को जागरूक किया। सीएमओ डॉ. राहुल सिंह ने बताया परिवार की तरक्की, स्वास्थ्य और शिक्षा तभी संभव है जब वह सीमित और संतुलित हो। जनसंख्या नियंत्रण आज की सबसे अहम ...