बुलंदशहर, नवम्बर 6 -- जिलाधिकारी श्रुति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को कालाआम चौराहे पर यातायात माह की रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। अभियान के अन्तर्गत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु पुलिस कर्मियों द्वारा जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली कालाआम चौराहे से अंसारी चौक, डिप्टीगंज चौकी, से कालेआम चौराहे पर समाप्त हुई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के संदेश दिए। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यातायात माह प्रत्येक वर्ष लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। यातायात नियमों का पालन करना केवल एक कानूनी दायित्व ही नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन की सुरक्षा से जुड़ा हुआ कर्तव्य है। उन्होंने प्...