मऊ, जुलाई 9 -- मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 37 करोड़ पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद के उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में डीसीएसके पीजी कालेज में मंगलवार को पर्यावरण एवं पौधरोपण जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य प्रो. सर्वेश पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया। सभी छात्र-छात्राओं को पौधरोपण का संकल्प दिलाया और अधिक से अधिक पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए सजग रहने का संदेश दिया। रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने 'सूखी धरती की यही पुकार, वृक्ष लगाकर करें शृंगार, 'हम सबने ठाना है, पौधरोपण करने जाना है जैसे नारों का उत्साहपूर्वक उच्चारण कर आमजन को जागरूक किया। पर्यावरण संरक्षण एवं पौधरोपण के महत्व को समझाते हुए अपने आसपास खाली जगह पर पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया। रैली म...