बिजनौर, नवम्बर 23 -- डीएमआर फार्मेसी कॉलेज भागूवाला में नेशनल फार्मेसी वीक मनाया। इस अवसर पर कालेज स्टॉफ व छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। शनिवार को भागूवाला स्थित डीएमआर फार्मेसी कालेज में नेशनल फार्मेसी वीक मनाया। इस अवसर पर कालेज स्टॉफ ने ग्राम राजगढ़ पहुंचकर फार्मेसी सप्ताह की शुरुआत करते हुए ग्रामीणों को दवाइयों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। प्राचार्या काजोल ने दवाई खाने के सही तरीको की जानकारी दी विशेषकर दवाईयों की समाप्त होने की तिथि के विषय मे बताया। साथ ही यूट्यूब और सोशल मडिया के माध्यम से स्वंय इलाज करने से बचने की सलाह दी । बीमार होने पर डॉक्टर से उपचार व परामर्श लेने की बात कही। भागूवाला, श्यामीवाला, कामगारपुर, मोहनपुर में जाकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम मे आरके सागर ने बताया की दव...