मेरठ, जुलाई 2 -- वन विभाग ने मंगलवार से वन महोत्सव की शुरूआत की। डीएम डॉ. वीके सिंह ने अपने कैंप कार्यालय में पौधा रोपकर एक पेड़ मां के नाम 2.0 वन महोत्सव का शुभारंभ किया। कमिश्नरी चौराहे से वन विभाग की ओर से जागरूकता रैली को रवाना किया गया। वन कर्मियों ने पौधे वितरित किए। इन्हें रोपने के साथ बच्चों की तरह उनकी देखभाल की जिम्मेदारी निभाने की शपथ दिलाई। आईपी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल गंगानगर में प्रधानाचार्य ने पौधारोपण कराया। मंगलवार सुबह डीएम डॉ. वीके सिंह ने वन महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कमिश्नरी चौराहे से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वन संरक्षक आदर्श कुमार, डीएफओ वंदना, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, एसडीओ वन अंशु चावला रहे। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं के साथ लोगों को सहजन, नीम, आम, अमरूद, शीशम, आंवला के पौधे वितरित क...