मेरठ, नवम्बर 9 -- यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में यातायात माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विचार गोष्ठी से हुई, जिसमें सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन और दुर्घटना रहित यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई। शुभारंभ उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यातायात नियमों का पालन न केवल कानून का अनुपालन है, बल्कि यह स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद कर मानवता का परिचय दें। जिलाधिकारी वीके सिंह ने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां जैसे स्पीड लिमिट का पालन, मोबाइल फोन का प्रयोग न करना और ट्रैफिक संकेतों का सम्...