प्रयागराज, जुलाई 16 -- शहर में भूजल सप्ताह की शुरुआत हो गई। शहीद आजाद पार्क से बुधवार सुबह भूजल के प्रति शहरवासियों जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के पश्चात प्रतिभागियों ने विकास भवन में भूजल के प्रति जागरूक करने के लिए बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाई। पोस्टर पर स्लोगन लिखा और हस्ताक्षर किया। मुख्य विकास अधिकारी ने भी बोर्ड पर हस्ताक्षर किया। जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित का संदेश के साथ आजाद पार्क के गेट नंबर तीन से रैली शुरू होकर हिंदू हॉस्टल, मनमोहन पार्क, लक्ष्मी चौराहा होते हुए वापस विकास भवन के सामने समाप्त हुई। समापन पर प्रतिभागियों ने सेल्फी ली और स्लोगन लिखा। भूगर्भ जल विभाग के हाइड्रोलॉजिस्ट और इंजीनियरों ने भूजल के महत्व पर जानकारी दी। हाइड्रोल...