मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- मिर्जापुर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की गई। शहर के आर्य कन्या कॉलेज में भाषण, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। वहीं, पड़री में जागरुकता रथ यात्रा निकाल लोगों को नशामुक्त जीवन का संकल्प दिलाया गया है। नगर के गिरधर चौराहा स्थित आर्य कन्या कालेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपक्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी वाराणसी राकेश रोशन ने कहा कि लोगों को नशे से दूर रहना चाहिए। नशे के सेवन से आपकी जान भी जा सकती है। कैंसर रोग भी खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने मानस नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 1933 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा छात्राओं ने भाषण, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों ...