जहानाबाद, जुलाई 10 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जहानाबाद जिले में जागरूकता कार्यक्रम सघन रूप से चलाया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय द्वारा समाहरणालय परिसर से कुल 12 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये रथ जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे। जागरूकता रथों का उद्देश्य आम मतदाताओं तक विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान से संबंधित आवश्यक जानकारी पहुँचाना है, जिससे सभी पात्र मतदाता 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील की है कि जिले के सभी नागरिक 26 जुलाई तक अपना गणना प्रपत्र भरकर अनिवार्य रूप से...