दुमका, जून 10 -- दुमका। नशा मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मंगलवार को को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने तीन एलईडी जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये जागरूकता रथ 10 जून से 26 जून 2025 तक जिले के सभी 10 प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में जाकर आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति की सेहत के लिए घातक है, बल्कि यह सामाजिक और पारिवारिक तानेबाने को भी नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस राज्यव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले के कोने-कोने तक जनजागरूकता फैलाना आवश्यक है ताकि हर व्यक्ति इस बुराई के विरुद्ध सजग हो सके। उन्होंने बताया कि एलईडी वैन के माध्यम से ऑडियो-विजुअल सामग्री, नाट्य प्रस्तुति, डॉक्यूमेंट्री फ...