बांका, अगस्त 8 -- बांका, एक संवाददाता। गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 जागरूक रथ एवं नुक्कड़ नाटक टीम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत जागरूकता रथ एवं नुक्कड़ नाटक के टीम द्वारा बांका जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में दिनांक 15.08.2025 तक मतदाताओं जागरूक करेगा कि प्रारूप मतदाता सूची में यदि कोई त्रुटि हो या किसी नागरिक का नाम छूट गया हो, तो वे 01 अगस्त 2025 (शनिवार) से 01 सितंबर 2025 (सोमवार) तक दावा एवं आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। विदित हो आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिया गया कि इस अवधि के दौरान मिशन मोड में कार्य करते हुए विभिन्न विशेष कैम्पो...