आजमगढ़, नवम्बर 6 -- आजमगढ़,संवाददाता। शिब्ली नेशनल कॉलेज में आगामी शिब्ली-डे के उपलक्ष्य में शिब्ली पखवाड़ा के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग से चयनित दो-दो छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त शिब्ली पखवाड़ा के अंतर्गत प्रतिदिन आयोजित नेकी का दिन (क्लीन कैंपस मिशन) प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुवार को शिक्षा शास्त्र, बीएड,गणित, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विभागों की स्वच्छता अभियान में भागीदारी की। प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों में प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ परिवार एवं ...