बांका, नवम्बर 28 -- बाराहाट। निज प्रतिनिधि गुरूवार को बाराहाट ब्लॉक के भेड़ा मोर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण एवं रैली कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक परियोजना प्रबंधक की अध्यक्षता में किया गया इस कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट द्वारा कहा गया कि "बाल विवाह मुक्त भारत" अभियान का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाकर बाल विवाह को समाप्त करना है। मौके पर मौजूद ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अमरेंद्र चंद्रा ने बताया कि यह अभियान शिक्षा संस्थानों, पंचायतों, पुलिस थानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है, जहाँ अधिकारी, कर्मचारी, छात्र और नागरिक बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक रूप से शपथ ले रहे हैं। शपथ का मुख्य सार यह है कि वे बाल विवाह को एक सामाजिक बुराई और अपराध मानेंगे, इसका विरोध करेंगे और इसक...