महाराजगंज, नवम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राजेन्द्र प्रसाद ताराचन्द पीजी कालेज निचलौल के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द तथा आसेतु हिमालय इकाई के स्वयं सेवक एवं स्वयंसेविकाओं को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि सीओ शिव प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि एसओ अखिलेश कुमार वर्मा रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी नहीं करना चाहिए। चिह्नों को ध्यान से देखकर गाड़ी चलायें विना हेलमेट के वाहन न चलाएं। गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें, दाए बाये मुड़ने से कुछ समय पहले इंडिकेटर दें। अपने से आगे चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाकर चले। धुंध में सड़‌क किनारे या सड़क पर गाड़ी पार्क न करें। इस मौके पर उप प्रा...