कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर देहात,संवाददाता। यातायात माह में पुलिस ट्रैफिक नियमो का पालन कराने के लिए जागरूकता अभियान के साथ कार्रवाई भी कर रही है। नियमो का उल्लंघन करने में एक ही दिन में 293 वाहनों का चालान कर दिया। यातायत माह में जिले की पुलिस हादसे कम करने और सुरक्षित सफर के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है। पुलिस ट्रैक्टर ट्रालियों में जहां रिफ्लेक्टर टेप लगा रही तो वहीं लोगों को हेलमेट वितरित कर उन्हें प्रेरित भी किया जा रहा है। इसके बावजूद तमाम वाहन चालक नियमो की अनदेखी करके सड़क पर फर्राटा भर रहे है। इस पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने 293 वाहन चालकों के नियम तोड़ने पर चालान काट दिए। वहीं एक वाहन को सीज कर दिया गया। एसपी शृद्धा नरेन्द्र पांडेय ने बताया कि जागरूकता के साथ नियमो का पालन करा रहे है। स्कूल कॉलेजों में भी अभियान चल ...