पलामू, जून 22 -- मेदिनीनगर। जिला खेल विभाग ने मादक पदार्थो के दुरूपयोग के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जीएलए कॉलेज स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में क्रॉस कंट्री दौड़, कबड्डी बालक-बालिका, पेंटिंग, रस्सा-कस्सी, निबंधक, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कबड्डी बालक वर्ग में हुसैनाबाद को प्रथम एवं सदर मेदिनीनगर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में सदर मेदिनीनगर को प्रथम एवं हुसैनाबाद को दूसरा स्थान मिला। सभी प्रतियोगिता को सफल बनाने में अभिलाष चंचल,मोनू कुमार, उपेंद्र कुमार, रवींद्र उरांव, सुनील यादव, सिकंदर कुमार, दीपू कुमार, निधि उपाध्याय, सत्यनारायण शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...