गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता नागरिक सुरक्षा कोर के ऑफिसर कमांडिंग की बैठक शुक्रवार को पर्यटन भवन के जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता एडीएम एफआर विनीत कुमार सिंह ने की। बैठक के दौरान जन जागरूकता, तकनीकी सशक्तिकरण और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर विशेष रूप से बल दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विनीत कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में सोशल मीडिया सबसे सुलभ, प्रभावी और तेज माध्यम है। उन्होंने नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म को और अधिक सक्रिय बनाया जाय। इसके लिए एक समर्पित आईटी टीम का गठन भी किया जाय। छोटे-छोटे वीडियो, इन्फोग्राफिक्स, लाइव सेशन और मॉकड्रिल के क्लिप साझा कर आमजन, विशेषकर बच्चों और युवाओं को आसानी से जागरूक किया जा सकता है। कार्यक्रम म...