चाईबासा, नवम्बर 1 -- गुवा । डीएवी पब्लिक स्कूल, गुवा में शनिवार को प्राचार्या माधवी पांडेय के मार्गदर्शन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सेल गुवा खान के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) चंद्रभूषण कुमार एवं महिला समिति की अध्यक्षा शालू कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार हवन यज्ञ के साथ हुई, जिसमें सीजीएम श्री कुमार ने सपरिवार भाग लिया। धर्म शिक्षक आशुतोष शास्त्री एवं राजवीर सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया। विद्यालय की प्राचार्या माधवी पांडेय ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सीजीएम श्री कुमार ने आइआइटी मद्रास एवं स्टील अथॉरिटी की प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "जागरूकता...