गौरीगंज, नवम्बर 12 -- अमेठी। संवाददाता किसानों को फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव तथा फार्मर रजिस्ट्री कराने के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को जिले की सभी तहसीलों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से चार प्रचार वाहनों को डीएम संजय चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि प्रचार-प्रसार वाहन गांव-गांव जाकर किसानों को पराली न जलाये जाने के सम्बन्ध में जागरूक करेंगे। साथ ही पराली को खेत में ही कम्पोस्ट खाद के रूप में प्रयोग किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि फसल अवशेष को ना जलाएं और अवशेष प्रबंधन के उपाय अपनाकर खेत और पर्यावरण को नुकसान होने से बचाएं। फसल अवशेष को जलाने से पर्यावरण प्रदूषण होता है। खेत में मौजूद लाभदायक जीवाणु मर जाते हैं। जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो...