आगरा, नवम्बर 8 -- यातायात माह चल रहा है। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। यातायात पुलिस निरंतर उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन फिर भी लोग हठधर्मी बने हुए हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इन्हें कार्रवाई का भी कोई डर नहीं है। शनिवार को पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर 142 वाहनों के चालान काटे और 2.52 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने शनिवार को थाना ढोलना क्षेत्र के राणा इंटर कालेज में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्हें जागरूकता संबंधी प्रपत्र बांटकर नियमों की पालन करने व अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा। इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन के लिए शपथ दिलाई...