बलरामपुर, मई 12 -- उतरौला, संवाददाता। मुख्य चौराहों पर एक भी मोबाइल टायलेट व युरिनल न होने से राहगीरों व दुकानदारों को आए दिन परेशान होना पड़ता है। नगर में जगह-जगह रखे गए कूड़ेदान भी लोगों की जागरूकता के अभाव में हाथी दांत साबित होकर कूड़े में मिल गए। हद तो तब हो जाती है जब सरकारी कर्मचारी व इस मिशन से जुड़े लोग खुले में गंदगी करते हुए देखे जा रहे हैं। समाजसेवी मलिक एजाज, महफूज गनी व चौधरी इरशाद अहमद गद्दी का कहना है कि मोबाइल युरिनल व टायलेट की नियमित साफ-सफाई होनी चाहिए। इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने बताया कि नगर पालिका में छह जोड़ी युरिनल विभिन्न स्थानों पर लगवाए गए हैं। उसकी नियमित साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया है। जरूरत के अनुसार मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध कराया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...