रुडकी, मई 19 -- एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की तरफ से सोमवार को आमजन को साइबर अपराध से बचाव और यातायात नियमों का पालन करने और नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के तहत सोमवार को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलस्वागाज हरिद्वार में एएसआई देवेंद्र कुमार की टीम ने कॉलेज के विद्यार्थियों को साइबर अपराध से सुरक्षा, यातायात के नियमों का पालन, बाल-श्रम, नशे के दुष्प्रभाव व मानव तस्करी आदि के बारे में जानकारी दी गई। एएसआई देवेन्द्र कुमार ने लोग दिन-रात मेहनत कर पैसे कमाते हैं, जरा सी लापरवाही के कारण अक्सर लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार होकर अपनी कमाई गंवा बैठते हैं। इसलिए हमें किसी भी सूरत में बैंक खातों से संबंधित कोई भी जानकारी व पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए। किसी के पास किसी भी प्रकार का कोई अज्ञात मैसेज आता है तो उ...