बरेली, दिसम्बर 22 -- सड़क हादसों में होने वाली मौतों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2025 में पुलिस को विशेष प्रयास कर इनमें कमी लाने के निर्देश दिए थे। बरेली में इसका सार्थक परिणाम सामने आया और हादसों में होने वाली मौतों में 16.7 प्रतिशत कमी आई, जो पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है। वहीं, कुछ जनपद ऐसे भी हैं, जिनमें हादसों की संख्या घटने के बजाय बढ़ गई है। पूरे प्रदेश में हर साल हजारों लोग सड़क हादसों में असमय ही जान गंवा देते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनमें कमी लाने के निर्देश दिए थे। इस पर पुलिस की ओर से यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती, जागरूकता और हादसे के बाद तत्काल मदद समेत तमाम उपाय किए थे। इन सब प्रयासों का सार्थक परिणाम भी सामने आया है और पिछले साल की अपेक्षा वर्ष 2025 में होने वाले...