सीवान, सितम्बर 15 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के बालबंगरा पंचायत के ऊषा जीविका महिला ग्राम संगठन एवं रामगढ़ पंचायत के राज जीविका महिला ग्राम संगठन के बैनर तले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में वीडियो फिल्म के माध्यम से सरकार की विभिन्न प्रकार की योजना की जानकारी दी गई। योजनाएं धरातल पर ग्रामीण विकास कार्य में कैसे सहयोग करती है। इसे दिखाया गया। नारी सशक्तिकरण में जीविका की भागीदारी महत्वपूर्ण है। प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक अमित प्रीतम ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत कर राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। योजना के तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने हेतु 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। र...