दुमका, दिसम्बर 13 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। बिरसा दिव्यांग समिति के सहयोग से काठीकुंड प्रखंड के आसनपहाड़ी पंचायत भवन में दिव्यांगजनों के अधिकारों एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर क्लस्टर स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समिति के कोषाध्यक्ष सह निर्देशक प्रियतम कुमार सिंह ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आसनपहाड़ी पंचायत के मुखिया रोशन मुर्मू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समिति के अध्यक्ष नीतेश कुमार, सचिव सिक्की कुमारी, लेखापाल उपेन्द्र राय व प्रशिक्षक के रूप में विशेष शिक्षक अजित कुमार पाठक उपस्थित हुए। प्रशिक्षण का शुभारंभ समिति के परियोजना निदेशक प्रियतम कुमार सिंह के द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को स्वागत के साथ शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से दिव्यांग...