अमरोहा, नवम्बर 23 -- यातायात माह के तहत शनिवार को जनता इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इकौंदा पुलिस चौकी प्रभारी मोहम्मद तारिक मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के महत्व के बारे में विस्तार से संबोधित किया। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने को जीवन रक्षक बताया। उन्होंने छात्रों को नियंत्रित गति से वाहन चलाने और तेज रफ्तार से बचने की सलाह दी। नशे की हालत में वाहन चलाने के खतरों और इसके कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करने और यातायात सिग्नलों का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। वहीं, महिला सुरक्षा दल ने छात्राओं को 1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 181 (मुख्य...