सीतापुर, दिसम्बर 1 -- सीतापुर। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र सोमवार को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत बालिकाओं और महिलाओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में हेल्पलाइन नंबरों 1090, 112, 108, 1076, 102 और 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान महिलाओं को अपराधों के प्रति सतर्क रहने की हिदायत दी गयी । सरकार द्वारा संचालित सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम की ओर से कांस्टेबल विख्यात कुमार और महिला कांस्टेबल कविता शर्मा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...