फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- फिरोजाबाद। युवाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में विज्ञान के प्रति रुचि और वैज्ञानिक सोच विकसित करने, अंधविश्वास को मिटाने, स्वच्छता एवं पर्यावरण को संरक्षण देने के उद्देश्य से जिला विज्ञान क्लब द्वारा आगामी माह में विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें राष्ट्रीय गणित दिवस, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता एवं स्वच्छ पार्यावरण ए वं स्वस्थ जीवन विषयक आयोजन शामिल हैं। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि राष्ट्रीय गणित दिवस पर सेमीनार, कार्यशालाएं, विभिन्न प्रतियोगिताएं, व्याख्यान और विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर वैज्ञानिक रमन प्रभाव की जानकारी दी जाएगी। विज्ञान प्रदर्शनी के अलावा पोस्टर, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के माध्यम से ...