जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- जागरूकता और सुविधाओं के बढ़ने से सेरेब्रल पाल्सी के मामलों में पहले की अपेक्षा कमी आई है। अभी भी मरीज आ रहे हैं, लेकिन बेहतर सुविधाओं के कारण उनका इलाज समय पर हो पा रहा है। एमजीएम अस्पताल में पहले महीने में 25 तक मरीज आते थे, जो अब घटकर 15-20 हो गए हैं। शिशु रोग विभाग के डॉक्टर राघवेन्द्र ने बताया कि समय पर गर्भावस्था की देखभाल, सुरक्षित प्रसव और नवजात शिशु की निगरानी से इस बीमारी के मामलों में कमी आई है। पहले संसाधनों और जागरूकता की कमी के कारण इलाज देर से होता था, अब फिजियोथेरपी सेंटर, न्यूरोलॉजिकल स्क्रीनिंग और अर्ली इंटरवेंशन यूनिट्स के कारण इलाज समय पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये मामले शहर और ग्रामीण क्षेत्र दोनों जगहों से आते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ने से लोग अब घरों में प्रसव कराने के बजाय अस...