जमशेदपुर, जुलाई 14 -- जिला प्रशासन एवं अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के उद्देश्य से विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं व्यावसायिक परिसरों में सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोयोला स्कूल, टेल्को और केरल समाजम स्कूल गोलमुरी में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले बचाव उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही फायर फायर एक्सटिंग्विशर को चलाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया, ताकि आपात स्थिति में आत्मरक्षा के उपाय अपनाए जा सकें। इस अवसर पर फायर सेफ्टी विशेषज्ञों द्वारा घरेलू सुरक्षा उपाय, एलपीजी रिसाव की स्थिति में सावधानी और प्रारंभिक अग्नि शमन तकनीकों की जानकारी साझा की गई।इस क्रम में नागरमल मॉल, साकची में मॉ...