बिजनौर, मई 16 -- आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस है। जागरूकता और बेहतर सर्विलांस डेंगू से लड़ने का बेहतर हथियार बन रहा है। 2023 में जिले में 159 डेंगू रोगी मिले थे, जबकि 2024 में अपेक्षाकृत 23 रोगियों की पुष्टि हुई। अधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार जिले में डेंगू से पिछले दो वर्षों से कोई मौत न होने देना राहत का संकेत है। मच्छरों पर वार के लिए राष्ट्रीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ ही जागरुक होना डेंगू को पछाड़ने का काम कर रहा है, वहीं बेहतर सर्विलांस से डेंगू के लारवा को स्रोत लेवल पर ही खत्म करने की दिशा में चल रहा कार्य भी डेंगू से जंग में अहम साबित हो रहा है। अधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार जिले में डेंगू से पिछले वर्ष कोई मौत नहीं हुई थी, लेकिन विभाग ने अति संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगाह रखने की तैयारी की है। विभागीय जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 मे...