लखीसराय, दिसम्बर 6 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि विश्व मृदा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिलेभर में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। रामगढ़ प्रखंड स्थित कृषि कार्यालय में मुख्य कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड एसएचसी वितरित किए और मिट्टी संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि की नींव मिट्टी है, इसलिए उसकी उर्वराशक्ति बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। अत्यधिक रासायनिक उर्वरक और पेस्टीसाइड के उपयोग से मिट्टी क्षतिग्रस्त होती है तथा मानव स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में मृदा दिवस किसानों को मिट्टी की सेहत के प्रति जागरूक करने का एक बड़ा अवसर है। डीएम ने किसानों से संतुलित उर्वरक उपयोग, पराली नहीं जलाने और जैविक तरीकों को अपनाने की अपील की। उन्होंने ब...