दरभंगा, अक्टूबर 10 -- बेनीपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार के निर्देशानुसार जिले में जीविका डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी के नेतृत्व में जीविका दीदियां मतदाता जागरूकता अभियान चला रही हैं। जिले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदियां घर-घर जाकर नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक कर रही हैं, ताकि अधिकतम मतदान सुनिश्चित किया जा सके। बेनीपुर प्रखंड के सामुदायिक संगठनों में आयोजित कार्यक्रम में डीपीएम डॉ. गार्गी ने भाग लेकर जीविका दीदियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने जागरूकता रैली में शामिल होकर महिलाओं को मतदान का महत्व समझाया और यह संदेश दिया कि वे न केवल स्वयं मतदान करें बल्कि आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उत्साहपूर्ण माहौल में जीविका दीदियों ने हाथों में तख्तियां लेकर मतदाता जागरूकता के नारे लगाए...